सांचौर। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ललित पुरोहित की अध्यक्षता में मुख्यालय पर 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए तालुका क्षेत्र के सभी प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री ललित पुरोहित ने प्रशासनिक अधिकारियों को अधिक से अधिक राजस्व प्रकरण लोक अदालत में प्रस्तुत करने एवं निस्तारित को कहा। तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष श्री हरीश कुमार ने भी सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निपटाने को कहा। न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री सिद्धार्थ भारद्वाज भी बैठक में मौजूद रहें। इस अवसर पर तहसीलदार सांचौर, तहसीलदार चितलवाना, नायब तहसीलदार सांचौर तथा अधिशाषी अभियंता सांचौर उपस्थित रहे।