सांचौर। तपावास स्थित श्री तपागच्छ महावीर स्वामीजी मंदिर में प्रथम वर्षगांठ ध्वजारोहण त्रिदिवसीय महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित। श्री महावीर स्वामीजी तपागच्छ मूर्ति पूजक जैन संघ कि पेढ़ी के व्यवस्थापक सज्जन शर्मा ने बताया कि तपागच्छ महावीर मंदिर शिखर पर शनिवार को प्रात:शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पूर्व ध्वजा के लाभार्थी श्रीमती उगमबैन सम्पतराजजी बुरड़ परिवार के घर से ढोल गाजे बाजे के साथ रवाना होकर पीपली चौंक दरबार चौंक होते हुए श्री तपागच्छ महावीर स्वामीजी मंदिर पहुंचे। इस दौरान परम पूज्य आचार्य नित्यसेन सुरीश्वर आदि ठाणा की निश्रा में एवं विधिकार कल्पेश भाई के मंत्रोच्चार व संगीतकार नितीन जानीं के मधुर कंठ से सत्तर भेदीं पुजन हुआ़ श्राद्धलु भक्ति मंगल गीतों कि धुन पर सोता झूम उठें ध्वजा के लाभार्थी बुरड़ परिवार द्वारा केशर से ध्वजा डंडावत कल्श का पूजन किया। श्रावक श्राविकाओं नामों जिणानम, नामों जिणानम के जय घोष के साथ ध्वजारोहण होते ही शंखनाद ढोल नगाड़ों के साथ माहोल गुंजायमान हो उठा। श्री तपागच्छ महावीर स्वामी मंदिर में भगवान महावीर स्वामी कि भव्य अंग रचना रात्रि भक्ति भावना होगी ध्वजारोहण के बाद नित्यसेन सुरीश्वर मासा की निश्रा में महामंगलिक हुआ़ मंगल गुड़ की प्रभावना श्री तपागच्छ जैन संघ सांचौर कि और से व संघ पूजन शाह सम्पतराजजी सरेमलजी बुरड़ परिवार की और से हुआ। ध्वजारोहण कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष सी. बी. जैन, श्री महावीर स्वामीजी तपागच्छ मूर्ति पूजक जैन संघ कि पेढ़ी सांचौर के उपाध्यक्ष महेन्द्र भाई अंगारा, नगर परिषद सभापति नरेश शेठ, सचिव गोविंद राज मेहता, सम्पतराज बुरड़, मफतलाल शेठ, पारसमल चंदन, केशरीमल पांसौ वोरा, मेघराज बुरड़, सांवलचंद संघवी, सुमेरमल मुणोत, पवनकुमार चंदन, बाबूलाल बोहरा, घेवरचंद घोड़ा, मोहनलाल श्री श्री श्रीमाल, जितू, दिलिप बुरड़, हस्तीमल संघवी, मुकेश बुरड़, दलीचंद बुरड़, समरथमल गलुफीया, दिनेश भाई लोलडिया, हस्तीमल जैन, सतीश मेहता, महेन्द्र बुरड़, रमेश शेठ सहित सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं मौजुद थे।