जिलेभर में गरबा नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक


जालोर। जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 के संबंध में स्वीप गतिविधियों के तहत बुधवार को  जिला, उपखण्ड व ग्राम पंचायत स्तर आयोजित डांडिया कार्यक्रम एवं गरबा महोत्सव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।कार्यक्रम में गरबा स्थल, चौराहों पर बैनर, पोस्टर लगाकर तथा गरबा नृत्य का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए 25 नवंबर को विधानसभा आम चुनाव के दौरान मतदान में सहभागिता निभाने की शपथ दिलाई गई। सायला के अंबे माता मंदिर में आयोजित गरबा कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने गरबे के साथ मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। वही मॉडल स्कूल रानीवाड़ा, भीनमाल, ग्राम पंचायत सुरावा में भी गरबा महोत्सव के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता की शपथ ली। स्वीप टीमों द्वारा गरबा स्थलों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नवमतदाताओं, युवाओं, महिलाओं सहित आमजन को 25 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं की सुविधाओं व शिकायत निवारण के लिए बनाये गये सी-विजिल, वोटर हेल्प लाइन, सक्षम इत्यादि का पेम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 

बाल हठ के माध्यम से मतदान जनजागरूकता आज 

स्वीप गतिविधियों के तहत अब ‘बाल हठ’ भी जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के प्रयासों को आगे  ले जाने का कार्य करेगी। बाल हठ के तहत विद्यार्थी अपने *मम्मी-पापा* को लोकतंत्र के महापर्व 25 नवंबर, 2023 को विधानसभा के लिए मतदान में सहभागिता निभाने का वचन लेते हुए मतदान दिवस को अपने परिवार एवं आस-पास के सभी वोट देने वाले *चाचा-चाची, ताऊ-ताई, बुआ, भाई, बहिन, भाभी* को साथ लेकर मतदान करने का वचन देकर इस हठ को मानने का आग्रह करेंगे। वही अभिभावक द्वारा अपने *पुत्र-पुत्री* की मीठी हठ को मानते हुए स्वयं व अपने परिवार को स्वयं मतदाता को साथ लेकर मतदान कर फर्ज निभाने का वचन प्रत्युत्तर रूप में देंगे। जिलेभर में विशेष नवाचार के तहत 20 अक्टूबर, शुक्रवार को बाल हठ कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों के परिवार के समस्त मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर जागरूक किया जायेगा जिसमें विद्यालय स्तर से बालक मतदान अवश्य करने का शपथ पत्र अपने कक्षाध्यापकजी की सहायता से लिखवाकर अपने घर पर सभी मतदाताओं से हठपूर्वक आग्रह कर हस्ताक्षर करवाकर कक्षाध्यापकजी को देंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!