सांचौर। शहर की फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लगातार दो दिनों तक नगर परिषद ने पुलिस जाब्ते के साथ बाजारों में अभियान चलाया। शहर के चौराहों व बाजारों में सड़कों व नालों पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद की ओर से अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। अभियान के तहत दुकानदारों व अन्य फुटकर व्यापारियों से समझाइश कर नगर परिषद टीम की ओर से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। हाइवे सर्विस रोड़ फुटपाथ के चाय से ठेले अन्य रखे सामान का समेट लिया। कुछ स्वयं अपने सामानों को हटाते रहे, वहीं कुछ का सामान बाहर होने से नगर परिषद से जब्त भी किया। नगर परिषद टीम ने शुक्रवार को शहर के चार रास्ता से लेकर न्यू बस स्टेण्ड नेशनल हाइवे डिवाइडर पर से अतिक्रमण हटाए गए। जैसे ही नगर परिषद दस्ता सामान जब्त करने के लिए आगे बढ़ा तो दुकानदारों ने मिन्नतें करनी शुरू कर दी। जिस पर दस्ते ने कुछ दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया तो कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया। नगर परिषद ने सभी दुकानदारों से सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने और बाइक व अन्य वाहन सड़क पर नहीं लगाने की अपील की जा रही है। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार एवं वाहन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित, यातायात पुलिस प्रभारी धर्माराम विश्नोई एवं नगर परिषद सफाई कर्मचारी व यातायात पुलिस की टीम मौजूद रही। नगर परिषद सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित ने बताया कि अभियान के तहत दुकानदारों व अन्य लोगों एक दिन पहले समाझाइश की जा रही है। वहीं दूसरे दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सफाई निरीक्षक विजय पुरोहित ने कहा कि दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने और दुकान के आगे वाहन खड़ा होने से वाहनों का जाम लग जाता था, जिससे आमजन को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। भविष्य में भी समय-समय पर ऐसे ऐसे अभियान जारी रहेंगे।