कार्यकर्ताओं ने किया उत्साह के साथ स्वागत
जालोर। भाजपा की दूसरी सूची का इंतजार कर रहे जालौर तथा आहोर के संभावित उम्मीदवारों का इंतजार शनिवार दोपहर को खत्म हो गया, पार्टी ने अपनी पहली सूची में दोनों ही सीटों पर टिकट रिपीट करते हुए जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग एवं आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को एक बार फिर से मैदान में उतार दिया है। जालौर से चार बार विधायक रह चुके जोगेश्वर गर्ग का टिकट फाइनल होते ही कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर जाकर गर्ग का स्वागत किया, वही आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित को भी भाजपा के 35 साल के इतिहास में दूसरी बार लगातार टिकट रिपीट किए जाने के बाद आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने उनका मुंह मीठा करवाते हुए स्वागत किया। बता दिया जाए की विधायक गर्ग जालौर से चार बार विधायक रह चुके हैं एवम इस बार भाजपा ने उन्हें छठी बार मैदान में उतारा है, मेघवाल बाहुल्य जालौर की सीट पर गर्ग महज एक बार चुनाव हारे हैं तथा राज्य सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं, ऐसे में गर्ग को छठी बार टिकट मिलने पर उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी प्रकार से आहोर में चल रही भाजपा की 35 वर्ष पुरानी परंपरा आज पूर्ण रूपेण खत्म कर दी गई, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनावो में बंपर वोटो से जीतकर विधायक बने छगनसिंह राजपुरोहित को भाजपा ने आहोर से लगातार दूसरी बार टिकट देते हुए भरोसा जताया है। जालौर तथा आहोर विधानसभा क्षेत्र से दोनों ही वर्तमान विधायकों को टिकट दिए जाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरी सूची में भीनमाल तथा रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भी उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है, सूत्र बताते हैं कि जिस प्रकार से जालौर तथा आहोर में पार्टी ने वर्तमान विधायकों पर भरोसा जताया है संभवत वैसा ही भरोसा भीनमाल तथा रानीवाड़ा की सीट पर भी जताया जा सकता है। गर्ग तथा राजपुरोहित का टिकट फाइनल होने पर उनके कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में उत्साह के साथ बधाई दिए जाने का दौर प्रारंभ हो गया है।
कार्यालय से पैदल जाकर मंदिर में किये दर्शन
टिकट की घोषणा के दौरान छगनसिंह आहोर कार्यालय में बैठे थे। वे टिकट में नाम सुनते ही कार्यालय से आहोर चामुंडा माता मंदिर में दर्शन के लिए रवाना हुए। पैदल जाकर दर्शन किये और फिर कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर टिकट की खुशी व्यक्त की। समर्थकों ने छगनसिंह को माला पहनाकर अभिनंदन किया।
कार्यकर्ताओं पर भरोसा है मुझे : गर्ग
टिकट मिलने के बाद जोगेश्वर गर्ग ने बातचीत में कहा कि मेरे पास न तो वोट बैंक है और न ही धनबल, कार्यकर्ताओं व पार्टी का भरोसा मुझे यहां तक ले आया है। जिस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा।