एंटीलार्वा एक्टीविटी करने के साथ ही स्लाइड कलेक्शन लिया
जालोर। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा जालोर जिले के सरत ग्राम में मलेरिया फलसिपरम के कारण दो बच्चों की हुई मौत पर शुक्रवार को सम्पूर्ण सरत गाँव में बुख़ार के रोगियों का सर्वे करवाकर एंटीलार्वा एक्टिविटी करवाई गई और स्लाइड कलेक्शन लिया गया। वही स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सरत ग्राम की नालियों की साफ-सफ़ाई करवाई गई तथा इकट्टा हो रहे पानी में बर्न आयल डालने के साथ ही निकासी की कार्यवाही की गई। चिकित्सा विभाग की टीम में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य चिकित्साकर्मी एवं स्थानीय प्रशासन के कार्मिक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।