भीनमाल। शहर के मालवीय नगर में पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से मोहल्लेवासियों ने जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय के समक्ष नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। शुक्रवार को मालवीय नगर में पेयजल आपूर्ति को सात दिन बीत जाने के बाद भी जलापूर्ति नहीं होने पर मोहल्ले के लोग कॉलोनी में एकत्रित हो गए। इसके बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों ने जलापूर्ति करने का आश्वासन दिया जिसके बाद सभी लोग शांत हुए। मोहल्लेवासी ने बताया कि मालवीय नगर में पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति नहीं होने से लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है।पेयजल की समस्या को लेकर को मालवीय नगर की महिलाएं भी जलदाय विभाग कार्यालय पर पहुंच गई। महिलाओं ने कहा कि हमें एक टैंकर का 700 रुपए देना पड़ रहा है इसलिए सप्ताह में दो बार जलापूर्ति चाहिए अन्यथा आगामी दिनों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।मोहल्लेवासियों ने बताया कि पिछले एक माह से जलापूर्ति नहीं होने के कारण मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उसके बावजूद भी जलदाय विभाग के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।