सांचौर। शहर के दादावाड़ी कोलोनी में श्री राणी भटियाणी सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा के उपलक्ष में कथा के छठे दिवस पर भक्ति से सरोबार हुआ सांचौर। समिति के प्रकाश छाजेड़ ने बताया कि व्यास पीठ से राष्ट्रीय कथा वाचक परम पूज्य निर्मला दीदी (श्रीधाम वृन्दावन) के श्री मुख से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम कथा वाचन के दौरान सबरी प्रसंग, जटायु उध्दार, सूतिक्षण एवं अगस्त्य ऋषि से मिलाप के अध्याय का वाचन किया गया। कथाचार्य निर्मला दीदी ने कथा वाचन के दौरान मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे, राम आयेंगे राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी”भजन पर पुरा पांडाल जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गया। इसी दौरान सुमधुर राम भजनों के भक्तिमय माहौल में मातृशक्ति एवं बालिकाओं द्वारा झुम झुम कर नृत्य किया गया। इस अवसर पर कांतिलाल शारदा, अमराराम माली, शांतीलाल सोनी, शंभूसिंह राव, कांतिलाल सोनी, महेंद्र सोनी, युवा नेत्री संजना महेश्वरी, विष्णु जीनगर, चेतन सोनी, ओमप्रकाश ब्राम्हण, दिनेश छाजेड़, मदनलाल जैन, रमेश मालू, मुकेश बिस्सा, करणसिंह राव, कमलेश बिस्सा, कोजराज सिंह, महेंद्र सोनी सहित सैकड़ों की संख्या में धर्म प्रेमी उपस्थित थे।