सांचौर। निकटवर्ती बोरली गांव में अयोध्या में श्रीराम प्रतिष्ठा महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान डीजे की धुन पर महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर नाचते गाते और झुमते हुए मंगल गीत गए। शोभायात्रा में भगवान श्री राम के जयकारों के साथ राम धुन की गूंज और भगवे ध्वज लहराते हुए पूरे गांव की परिक्रमा की। शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक श्री राम के भजनों की प्रस्तुतियां दी एवं भगवान श्री राम की महा आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। श्री राम प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित भूतेश्वर महादेव मंदिर में आज यज्ञ का आयोजन होगा जिसमें ग्रामवासी आहुतियां देंगे। एवं समस्त ग्राम वासियों की ओर से महाप्रसादी का आयोजन होगा।