सांचौर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त श्री राज ऋषि दिलीप गौसेवाश्रम बड़ी विरोल में समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित श्री राम कथा के पांचवें दिन कथावाचक संत श्री हरिहरदास जी महाराज ने श्री राम विवाह की कथा का भाव पूर्वक वर्णन किया। कथा के दौरान उन्होंने श्री राम विवाह का बखान किया राम सीता की विवाह की कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए।संत हरिहर दास महाराज द्वारा श्रद्धालुओं को जयमाल प्रसंग, परशुराम का आक्रोश व समाधान, गुरु वशिष्ठ की सहमति के बाद बारात सजना सहित पूरे विवाह कार्यक्रम का प्रसंग संगीत के माध्यम से भक्तों को सुनाया गया। बीच-बीच में संस्कृति के अनुरूप विवाह गीत की भी प्रस्तुति की गई। रविवार की कथा के दैनिक यजमान रूपा जी प्रजापत परिवार बने। श्री राम विवाह उत्सव के निमित्त भगवान श्री राम जी की आरती का चढ़ावा राणाराम गोवाराम जी मालवी, माता सीता का चढ़ावा समस्त बग व सोलंकी परिवार ने लिया वहीं सीता जी के मामेरा का चढ़ावा हरचंद जी भगा जी व उदाराम देवाजी ओड परिवार ने लिया। इस अवसर पर श्री श्री 1008 श्री श्रवणपुरी जी महाराज महंत मेड़ा जागीर मठ, कल्याण सिंह, पन्ने सिंह अचलपुर, दीपाराम, वरजांगराम, समस्त मारू सैन परिवार के अध्यक्ष नागजीराम डभाल, भूरा राम प्रजापत पलादर सहित सैकड़ों महिलाए, पुरुष व बच्चें मौजूद थे।