राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित


सांचौर। ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम अधिकारी सुरेश चौहान ने बताया कि ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा चितलवाना में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में चौथे दिन इन-आउट म्यूजिकल चेयर एवं रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने अतिउत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को उद्बोधन करते हुए महाविद्यालय निदेशक डॉ. भागीरथ बिश्नोई ने कहा कि खेलने से आपसी सहयोग एवं सामंजस्य का विकास होता है। प्राचार्य डॉ. सुनीता ने स्वयंसेवकों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। खेल प्रतियोगिता का आयोजन सहायक आचार्य रमेश बिश्नोई, सुभाष सिंह तथा सहायक अधिकारी भवानी वैष्णव के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम इन-आउट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्वयंसेवकों का मानसिक अनुशासन देखा गया। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान प्रियंका, द्वितीय स्थान कैलाशी कुमारी तथा तृतीय स्थान संगीता ने प्राप्त किया। वहीं छात्र वर्ग में प्रथम स्थान संजय प्रजापत द्वितीय स्थान गौतम कुमार तथा तृतीय स्थान बंशीलाल ने प्राप्त किया। मध्यान्तर के पश्चात म्यूजिकल चेयर और रस्साकस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गई। म्यूजिकल चेयर में खेल के साथ सम्पूर्ण वातावरण संगीतमय हो गया। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान भूराराम, द्वितीय स्थान सुनील विश्नोई तथा तृतीय स्थान रमेश बिश्नोई और छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान निरमा विश्नोई, द्वितीय स्थान कैलाशी कुमारी तथा तृतीय स्थान जसी बाई ने प्राप्त किया। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में शहीद भगत सिंह दल तथा छात्रा वर्ग में रानी लक्ष्मी बाई दल विजेता रहे। प्रतियोगिता में सहायक आचार्य डॉ गोपाल पाठक, लोकेश शास्त्री, लालाराम देवासी, अंकित शर्मा, प्रकाश परमार, राकेश कुमार, पूनम, रंगम, भजनलाल साहू, शैतान मोदी, भगाराम, नरेन्द्र, स्वरूपा राम एवं एनएसएस के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!