भारतवर्ष में गोहत्या बंद हो तथा गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले : शंकराचार्य


सांचौर। ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज, ज्योतिर्मठ बद्रिकाश्रम का श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा गोदर्शनार्थ एवं गोपूजन हेतु मंगल आगमन हुआ। गोधाम की परिक्रमा, कामधेनु कौटीतीर्थ सरोवर की परिक्रमा एवं आचमन, धन्वन्तरि गोचिकित्सालय में निरीक्षण उपरांत वहां बिराजमान बीमार एवं अशक्त गोवंश को गुड़ खिलाया उसके बाद सत्संग पांडाल में पंच गोमाताओं का पूजन, जगद्गुरु आदि शंकराचार्य पादुका पूजन करके उपस्थित गौभक्तों को मंगल आशीर्ववचन प्रदान किया। आपने बताया कि जहां गोमाता का निवास होता है वहां गोविन्द रहते है। शास्त्रों में सबसे अधिक महत्व गोमाता का है। आज के विकट समय में गोवंश उपेक्षित और पीड़ित है। जब तक गाय पीड़ित रहेगी तब तक भारत सुखी नहीं हो सकता। अतः भारतवर्ष में गोहत्या बंद हो तथा गोमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा प्राप्त हो। इस अवसर पर संस्था की तरफ से पूज्य शंकराचार्य को गोमाता की मूर्ति, गोसाहित्य, पंचगव्य किट भेंट किया गया। इस अवसर पर थानापति रविन्द्रानंद सरस्वती महाराज, नंदरामदास, दयानंद, बलदेवदास, गोवत्स विठ्लकृष्ण इत्यादि गोप्रेमी संतों के अलावा संस्था के प्रमुख गोभक्त केवलाराम पुरोहित, मेघराज मोदी, डुंगराराम पुरोहित, मोहनलाल विठ्ला सहित सांचोर एवं बनासकांठा गुजरात के सैकड़ों गोभक्त उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!