सांचौर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने शहर स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई केंद्र का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान श्री अन्नपूर्णा रसोई केंद्र की व्यवस्थाओं एवं भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए केंद्र में कार्यरत कार्मिकों को आमजन के लिए परोसे जाने वाली भोजन थाली की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने साप्ताहिक मेनू, टोकन व्यवस्था पेयजल व्यवस्था, किचन, मेस का भी अवलोकन कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस अवसर पर श्री अन्नपूर्णा रसोई केंद्र के कार्मिक उपस्थित रहे।