-किसानों ने जिला कलेक्टर को सौँपा ज्ञापन
सांचौर। किसानों ने बेमौसमी बरसात के कारण फसल खराब होने से उसकी जांच करवा कर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 20 फरवरी को रात को बेमौसमी बरसात होने के कारण ग्राम गोलासन व हनुमानगढ, पटवार हल्का गोलासन में स्थित हमारी खातेदारी भूमि में खडी जीरा, रायडा, ईसबगोल, अरण्डी, गेंहू, ईसबगोल, मेथी, सौफ की फसले बरसात से पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, जिससे किसान बर्बाद हो गये हैं। यह कि गरीब किसान हैं तथा हमारी आजीविका खेती पर निर्भर हैं। बैंक से ऋण लेकर व सेठ5साहूकारों से ब्याज पर रूपयें लाकर खेती कार्य में लगाए थे मगर बेमौसमी बरसात होने के कारण फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है, नियमानुसार जांच करवा कर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। इस दौरान सुराराम, ताराराम, वियाराम, विंजाराम, वेरसीराम, मेहराराम, तेजाराम, विरमाराम, धीराराम, मफाराम, आम्बाराम, जगाराम, मेवाराम सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।