खुले नाले में गिरी स्कूटी सवार महिला व बच्चा, लोगों ने निकाला बाहर



दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है यह खुला नाला, हादसे के बाद जागता है सरकारी तंत्र

सांचौर। शहर के हाड़ेचा रोड़ पर बना गंदा नाला लोगों के लिए आफत का सबब बनता जा रहा है। मंगलवार सुबह बच्चे को स्कूल छोडऩे जा रही एक महिला अचानक अपनी स्कूटी सहित नाले में जा गिरी। जिसके कारण उसे चोटें आई, लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला व बच्चे तथा स्कूटी को नाले से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार शहर के ज्योति नगर से जीनगर कॉलोनी से होते हुए महिला बच्चे को स्कूल छोडऩे के लिए स्कूटी से जा रही थी, इस दौरान हाड़ेचा रोड़ नाले के पास से एक गाड़ी के सटकर निकलने से डगमगा गए और स्कूटी समेत खुले गंदे नाले में महिला व बच्चा गिर पड़े। इस दौरान मार्ग से गुजर रहे लोगों ने महिला व बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। एक दुकानदार ने बताया कि यह महिला बच्चे को स्कूल छोडऩे जा रही थी, इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के बाद डगमगा गई, जिसके बाद महिला व बच्चे सहित स्कूटी नाले में गिर गई। उन्होंने बताया कि लोगों ने नाले से बाहर निकाला। नाले से जैसे तैसे बाहर निकले तो हाथ पैर में चोट भी आई है। शहर के हाड़ेचा रोड़ पर खुले में पड़े नाले में लगातार हादसे हो रहे है लेकिन नगर परिषद नींद में सो रही है। नगर परिषद अधिकारी व कर्मचारियों को लोगों ने अवगत करवाने के बावजूद भी नाले को ढ़का नही गया। लेकिन विडंबना की बात है कि अभी तक इस खुले नाले पर किसी का ध्यान नही गया है सदियों से परंपरा चल आ रही है कि किसी हादसे के बाद सरकारी तंत्र पूरी तरह से सक्रिय नजर आता है, बताते चले इतने व्यस्ततम रोड़ होने के बाद बावजूद भी नाले का ढ़का ना होना गंभीर विषय है। अधिकारियों से विनम्र अपील खुले नाले को जल्द से जल्द ढ़ककर अनजाने में होने वाले दुर्घटना से लोगों को बचाएं।

नाले में गिरने से एक युवक की हुई थी मौत
18 सितंबर 2023 को बारिश के दौरान पैर फिसलने से युवक अरविंद कुमार जीनगर की नाले में गिरने से मौत हुई थी, जिसके बाद बावजूद भी नगर परिषद ने अभी तक नाले को ढ़का नही है। ऐसे में नगर परिषद बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। वार्डवासी मांगीलाल व जगदीश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक युवक पैदल घर जा रहा था, इस दौरान पास में एक गाड़ी आ गई, जिसके बाद अचानक युवक नाले में गिर गया। युवक को तुंरत लोगों ने बाहर निकाला। युवक को कुछ जगहों पर चौटे भी जरूर आई थी।

लोगों ने नगर परिषद के खिलाफ रोष जताया
लोगों ने नगर परिषद प्रशासन की सुस्त पर रोष जताया। लोगों ने कहा कि इस नाले के कारण कॉलोनी के लोग मुसीबत का सामना कर रहे हैं। कॉलोनी वासियों ने बताया कि इस मामले को लेकर वे नगर परिषद को कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद नाले की समस्या हल नहीं हो पाया। लोगों ने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द इस नाले ढ़ककर इस समस्या को हल करना चाहिए। हादसों का सबब बन रहे नाले की ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। अनेक स्थानों पर बने हुए नाले बगैर ढक्कन के हैं। इससे हमेशा हादसा होने का भय बना रहता है। प्रशासन से भी कॉलोनीवासियों ने अनेक बार समाधान की गुहार लगाई हैं लेकिन समस्या का अब तक कोई हल नहीं निकला।

हाड़ेचा रोड़ से डाउड़ा नाड़ी तक नाला खुला
नगर परिषद की ओर से गंदा पानी का नाला बनाया गया है ऐसे में पूरे शहर का गंदा पानी इस नाले से होकर डाउड़ा नाड़ी जाता है ऐसे में नाला खुला होने से आसपास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़़ रहा है। कई बार तो बच्चे भी नाले में गिर कर चौटिल हो गए थे, ऐसे में वार्डवासियों ने नाले को ऊपर से बंद करने की मांग भी की थी लेकिन नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी इस और कोई ध्यान नही दे है, नगर परिषद की ओर से जरूर ढ़क्कन लाकर रख दिए जिसके बावजूद भी अभी तक नाले के ऊपर ढ़क्कन नही लगाए है। वहीं नगर परिषद द्वारा गंदा पानी का नाला निकालने से पहले लिखित में समझौता हुआ था, उसमें पक्का नाला बनाकर ढ़क्कने एवं पास में पक्की सड़क बनाने का लिखित में समझौता हुआ था, लेकिन नगर परिषद की ओर से नाला तो बना दिया लेकिन नाले पर ढ़क्कन व सड़क अभी तक नही बनी। जिससे वार्ड के लोगों में नगर परिषद की कार्यशैली पर जताया रोष।



One thought on “खुले नाले में गिरी स्कूटी सवार महिला व बच्चा, लोगों ने निकाला बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!