उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ विद्यार्थियों को दी विदाई
सांचौर। स्थानीय हरिओम पब्लिक स्कूल में 12 वी कक्षा का आशीर्वाद समारोह का आयोजन डॉ. लक्ष्मण के राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में तथा रमेशजी चौधरी व्याख्याता ओड़वाडा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान कक्षा 12 वी के विद्यार्थियों ने अपने उद्गार व्यक्त किए। आशीर्वाद समारोह में सुमन, पूजा व सानिया ने अध्यापक सुरेश देवासी, सुरेश प्रजापत, सांवलाराम विश्नोई, मांगीलाल मेहरा ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर डॉ. एल के राजपुरोहित ने विद्यार्थियों से जीवन में एक लक्ष्य बनाकर आगे बढऩे को कहा। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य तय करना जरूरी है। रमेश चौधरी ने परीक्षा में सफलता के टिप्स दिए। प्रधानचार्य राजेन्द्र राजपुरोहित ने जीवन चरित्र निर्माण में किताबी शिक्षा के साथ संस्कारवान शिक्षा होना जरूरी है। तथा सभी बच्चों का तिलक लगाकर गुड़ खिलाकर मुह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।