सांचौर। शहर के हाड़ेचा रोड़ पर कई सालों से खुले पड़े नाले को नगर परिषद ने ढकने का कार्य शुरू कराया। वहीं मुख्य नाले में पसरी गंदगी भी हटाई जा रही है। कई वर्षो से मुख्य नाला खुला पड़ा था, लेकिन मंगलवार को हुए हादसे के बाद नगर परिषद ने कार्य किया शुरू। नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम जाट के निर्देश पर नगर परिषद की ओर से शहर के हाड़ेचा रोड़ पर कई सालों से मुख्य नाला खुला पड़ा था, लेकिन अब ढ़कने का कार्य शुरू किया गया। वहीं अब हाड़ेचा रोड़ से डाउड़ा नाड़ी तक बने मुख्य नाले पर भी ढ़कने का कार्य शुरू किया जाएगा।