समाज के चहुंमुखी विकास में शिक्षा का विशेष योगदान : गहलोत


-माली समाज का दसवां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
-माली समाज का दसवां प्रतिभा सम्मान समारोह में 250 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सांचौर। शहर के माली समाज छात्रावास नेशनल हाईवे पर माली समाज का दसवां प्रतिभा सम्मान समारोह मोहन राम महाराज के सानिध्य, अध्यक्षता राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पांचा भाई सोलंकी सेवानिवृत्त चीफ ऑफिसर, मुख्य अतिथि मुकेश कुमार सोलंकी सेवानिवृत्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी व समाजसेवी भामाशाह अमराराम परमार के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन माली युवा संगठन समिति सांचौर के तत्वावधान में अध्यक्ष धुडाराम सुन्देशा के द्वारा किया गया। इस दौरान माली समाज की 250 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर मेहमानों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा कि समाज के चहुंमुखी विकास में शिक्षा का विशेष योगदान है। प्रतिभा समाज का दर्पण है किसी भी समाज की विकास के लिए शिक्षा की पहली आवश्यकता है बिना शिक्षा के कोई भी समाज व्यक्ति विकास नहीं कर सकता वर्तमान परिस्थितियों में बालिका शिक्षा पहली आवश्यकता है जिस समाज की बालिका शिक्षा उच्च स्तर की होगी उसे समाज का विकास भी हमेशा बुलंदियों को छूएगा। सेवानिवृत्त चीफ ऑफिसर पांचाभाई सोलंकी ने बताया कि युवाओं से पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने एवं सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद गतिविधियों में भी सकारात्मक भूमिका होनी चाहियेए समाज की प्रतिभाएं को सम्बोधित करते हूए कहा कि समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है उसे समय-समय पर निखारने की जरुरत है, समाज में शिक्षा के साथ संस्कार जरुरी है, शिक्षा और संस्कार से ही समाज आगे बढ़ता है, इसलिए यह दोनों होना बहुत जरूरी है, समाज में इस तरह का कार्यक्रम करने से समाज की नयी पीढी की प्रतिभाओ को हौसला बढ़ता है, बालिका शिक्षा के साथ संस्कार वान शिक्षा प्राप्त करने की बात की गई। समाज में नशा के प्रति घोर निंदा करते हूए समाज को नशा से दुर रहने की बात की गई। युवा पीढी को नशा व सोशल मिडिया से दुरी बनाकर के अच्छी शिक्षा व संस्कार वान होने की बात की गई। मृत्यु भोज को घोर चिंतन करने की बात करते हुए समाज को मृत्यु भोज से दूरी बनाए रखने को समाज में मृत्यु भोज को पूर्ण रूप से बंद करने का आह्वान किया गया। सिरोही माली समाज अध्यक्ष चेताराम सुन्देशा ने समाज में फैल रही कुरीतियों को समाज से दूर करने व समाज को शिक्षित व संस्कार वान बनाने की बात करते हूए शिक्षा के उत्थान पर जोर दिया गया। सेवा निवृत्त अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार सोलंकी समाज में शिक्षा के बढ़ावा को लेकर समाज की प्रतिभाएं को अच्छी शिक्षा व संस्कारवान बनाने को लेकर परिवारजनों को जागरूक होने की बात कही गईए समाज के बारे गहरी चिंता जाहीर की गई। समाज में नशा का प्रकोप होने से समाज गलत दिशा की ओर जा रहा है जिसको लेकर समाज में सुधार करने की बात की गई। राजस्थान शिक्षक संघ प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि समाज संगठित होने से उच्च स्तर के मुकाम को प्राप्त कर सकता है, जब समाज संगठित होगा तो समाज को विकास निरंतर होता रहेगा। समाज में शिक्षा के बढ़ावा व उच्च स्तर पर शिक्षा ग्रहण कर समाज को आगे बढ़ाने की बात की गई।इनकी रही मौजदगी। माली समाज समारोह व शिक्षा जागृति सम्मेलन में स्मृति वन अध्यक्ष अमराराम परमार, किसान नेता भगवानाराम सुन्देशा, माली समाज सांचौर धर्मशाला अध्यक्ष मगाराम गहलोत, माली समाज सांचौर छात्रावास अध्यक्ष कुंभाराम गहलोत, माली समाज चितलवाना धर्मशाला अध्यक्ष सरुपाराम राम सोलंकी, सरपंच मफाराम माली, मुम्बई माली समाज अध्यक्ष शंकरलाल परमार, रानीवाड़ा माली समाज अध्यक्ष रूपाराम गहलोत, माली युवा संगठन समिति सांचौर सचिव कृष्ण कुमार टांक, कोषाध्यक्ष लखाराम सुन्देशा, रणछाराम परमार, मफाराम गहलोत, जैसाराम परमार सहित माली युवा संगठन समिति सांचौर की कार्यकारिणी, माली समाज सांचौर धर्मशाला कार्यकारणी, माली समाज सांचौर छात्रावास कार्यकारणी, माली समाज चितलवाना धर्मशाला कार्यकारणी, माली युवा संगठन समिति चितलवाना कार्यकारणी, माली सैनी कार्मिक संघ कार्यकारणी व माली समाज सांचौर-चितलवाना की समस्त कार्यकारिणीयों के पदाधिकारी व समाजबंधु मौजूद रहे।
इन भामाशाहों का रहा सहयोग
माली समाज प्रतिभा सम्मान समारोह व शिक्षा जागृति सम्मेलन में इन भामाशाहो का रहा सहयोग वरधाराम परमार हरियाली, लाडुदेवी परमार हरियाली, जामताराम परमार परावा, आम्बाराम टांक सेसावा, भगवानाराम सुन्देशा, जोगाराम परमार डांगरा, रमेश कुमार हरियाली, मोहनलाल परिहार, भगाराम गहलोत केसुरी सहित अन्य भामाशाह के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन गोरखाराम गहलोत, दोलाराम सुन्देशा व दीपककुमार के द्वारा किया गया।
प्रतिभाओं को किया सम्मानित
माली समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में माली समाज की 250 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर मेहमानों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतिभा का सम्मान आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान रमेश कुमार सुन्देशा, द्वितीय स्थान सुरेश कुमार परिहार, तृतीय स्थान विक्रम कुमार, दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान रमेश कुमार परिहार, द्वितीय स्थान हेमंत कुमार टांक, तृतीय स्थान तरुण कुमार गहलोत, 12वीं कक्षा प्रथम स्थान विकास कुमार परमार, द्वितीय स्थान गणपतलाल परमार, तृतीय स्थान मित्तल कुमारी परिहार व ललिता कुमारी सुन्देशा ने प्राप्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!