मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से द्वादश नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे सांचौर, शहरवासियों ने किया स्वागत


सांचौर। जिला मुख्यालय पर निर्मित स्मृति वन में गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज पथमेड़ा की प्रेरणा एवं संरक्षक पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई, सह संरक्षक जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल के दिशा निर्देश व स्मृति वन अध्यक्ष अमराराम माली की देखरेख में 61 फुट कृत्रिम पहाड़ पर शिवजी की भव्य मूर्ति विराजमान है, इसी पहाड़ की 175 फीट गुफा में बारह ज्योतिर्लिंग की स्थापना प्रस्तावित है और मूर्ति के आगे चौक पर नंदी महाराज के सामने भी एक शिवलिंग शिव परिवार सहित स्थापित करना है। जिनका साधु-संत और शहरवासियों की गरिमामय उपस्थिति में भव्य प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी निमित्त मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से द्वादश नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग लेने गए थे। जिसका सोमवार गोधूलि बेला में दोपहर को शहर में महेंद्रा पेट्रोलियम पर पहुंचा। इस दौरान शहरवासियों की ओर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहां से गाजेबाजे व धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। जो रानीवाड़ा रोड़, चार रास्ता, विवेकानंद चौक, सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, दरबार चौक, कलेक्टर ऑफिस, उपखंड मुख्यालय, नाबरिया सर्किल, विश्वकर्मा चौक, नर्मदा कॉलोनी से होते हुए स्मृति वन परिसर में पहुंचा। जहां पर शहरवासियों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोहनराम महाराज, पूर्व राज्यमंत्री सुखराम विश्नोई, समस्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलु, अमराराम माली, सीए सत्येन्द्र साहु, अमराराम देवासी, महेन्द्र माली, गणपत दवे, हुकमाराम विश्नोई, आत्माराम पुरोहित, रामनिवास नाबरिया, अमराराम माली, सोमाराम माली, प्रवीण राणा, चतुरमल जीनगर, हरीश परमार, मगाराम माली, हीराराम सारण सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।
जगह-जगह हुआ स्वागत
मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से द्वादश नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग को स्मृति वन परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं सोमवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से द्वादश नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग के सांचौर पहुंचने पर शहरवासियों की ओर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं शहर में व्यापारियों की ओर से भी स्वागत किया गया। इस दौरान व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!