सांचौर। निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरा की ढाणी में जिला कलेक्टर के आदेशानुसार नशा मुक्ति अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान सरला कुमारी, पूजा कुमारी, द्वितीय स्थान खुशबू कंवर, कल्पना, तृतीय स्थान जोशना व ललिता कुमारी ने प्राप्त किया।चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी कुमारी, द्वितीय स्थान तृतीय स्थान संदीप ने प्राप्त किया। इन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया। स्काउटर मास्टर छोटू सिंह ने नशा मुक्ति के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर सुग्रीव कुमार विश्नोई, किशन लाल, कुलदीप कुमार, हकमाराम, रुकमणी, गोदाराम, सुरेश कुमार मौजूद रहे।