सांचौर। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ललित पुरोहित अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ भारद्वाज एवं न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय योगेश कुमार ने विधिक कार्यकमों के प्रचार प्रसार के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचल मोबाइल वाहन को न्यायालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सचल मोबाइल वाहन सांचौर तालुका क्षेत्र में 4 दिनों तक विभिन्न गांवों में जनकल्याणकारी योजनाओं, विधिक सहायता कार्यकमों, एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु निर्धारित कार्यकम अनुसार उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष बार एसोसिएशन सांचौर भीमाराम चौधरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे।