सांचौर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति सांचौर के अध्यक्ष सिद्वार्थ भारद्वाज ने गुरुवार को शाम को करीब 7:30 पर इन्दिरा वाचनालय में संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण कर आश्रितों को मिल रही सुविधाओं के बारें में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक सामग्री रजाई, कम्बल आदि पर्याप्त मात्रा में थे। बिजली की व्यवस्था उचित थी। रैन बसेरें में आने वाले लोगों का दैनिक रजिस्टर में इन्द्राज था। इसके साथ ही तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष ने शौचालय की दैनिक सफाई करने को कहा। रैन बसेरें में पानी की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में थी। इसके साथ ही न्यु बस स्टैण्ड पर स्थित रैन बसेरें का निरीक्षण किया गया तो वहां पर भी सर्दी से बचने के लिए रजाई, कम्बल आदि की उचित व्यवस्था थी। तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष द्वारा उचित सफाई व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए गए। दोनों रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान वहां कोई भी आश्रित उपस्थित नहीं था। इस मौके पर तालुका विधिक सेवा समिति सचिव श्यामसुन्दर विश्नोई हैंड कानि. रामचन्द्र, कानि. ओमप्रकाश विश्नोई व अन्य लोग उपस्थित थे।