सांचौर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाड़ेतर में भामाशाह सरपंच प्रतिनिधि हरिसिंह राजपुरोहित तथा जवानाराम एवं दानाराम देवासी द्वारा एक एक कक्षा कक्ष के निर्माण हेतु भूमिपूजन पंडित तिलोकचंद के सानिध्य में किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रूड़ाराम रेबारी, सरपंच दिनेशसिंह राजपुरोहित, व्याख्याता पुरखाराम, महेश लखारा, हरीराम चौधरी, जबरा राम, तेजपाल सिंह, भंवरलाल, नेमीचंद खोरवाल, केली देवी, डेलीगेट प्रतिनिधि रमेश मेघवाल, भामाशाह हरलाल विश्नोई, किरण ढाका, पटवारी मांगीलाल, पहाड़सिंह, खंगार सिंह, हीराराम चौधरी, आंबाराम, भारमल, मसरूराम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।