पलादर सरहद में रहवासी ढाणी से पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 484 कार्टून बरामद, 7 वाहन जब्त, आरोपी फरार


सांचौर। पुलिस ने पलादर सरहद में स्थित रहवासी ढाणी से पकड़ा अवैध शराब से भरा ट्रक, ट्रक से छोटे वाहनों में भरी जा रही थी पंजाब निर्मित अवैध शराब, ट्रक सहित 7 वाहनों को किया जब्त, 484 कार्टून अवैध शराब की जब्त किया। कार्रवाई की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस की टीमें तस्करों की कर रही तलाश। जिसमें दो पिकअप ट्रोला, 1 क्रेटा के अलावा 3 कार और एक बड़ा ट्रक शामिल है। पुलिस अधीक्षक हरी शंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस के निर्देशानुसार मांगीलाल राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी वृत्त के नेतृत्व में बुधवार की रात्री के समय पुलिस टीम के द्वारा सरहद पलादर में स्थित एक रहवासी ढाणी पर दबिश देकर पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 484 कार्टून बरामद किये जाकर शराब से भरे हुए एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त करने हेतु मौके पर खडे कुल 7 वाहनो को जब्त किया गया। बुधवार रात्री के समय राकेश जाखड़ हैड कानि. सीआईडी क्राईम ब्रांच जयपुर से प्राप्त आसूचना के आधार पर हरी शंकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मांगीलाल राठौड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृताधिकारी, कमलेश कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना झाब, ओमप्रकाश सउनि मय जाब्ता पुलिस थाना की टीम के द्वारा रात्री के समय गणपतलाल पुत्र सांवलाराम जाति चौधरी निवासी पलादर की रहवासी ढाणी पर दबिश दी गई। पुलिस टीम के द्वारा दबिश देने पर रात्री के समय अंधेरा होने से आरोपीगण मौके से भाग गए। मौके पर ट्रक में से अवैध शराब छोटी गाडिय़ों में भरी जा रही थी। पुलिस टीम के द्वारा मौके पर नियमानुसार वाहनों की तलाशी ली गई तो वहां पर खडे एक ट्रक, दो पिकअप ट्रोला जिसमे विभिन्न ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अवैध शराब भरी हुई पाई गई। जिस पर अलग-अलग ब्राण्ड की पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 484 कार्टून जब्त किये गये एवं अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त कुल 7 वाहनों को जब्त किया गया। वाहनों की तलाशी में मिले दस्तावेज, मोबाईल फोन, जीपीएस डिवाईस को जब्त किया गया। आरोपियो के विरूध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जिसमे अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना चितलवाना के द्वारा किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!