➤ अवैध देशी शराब के 60 पव्वे जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
सांचौर। पुलिस थाना चितलवाना की 100 दिवसीय कार्य-योजना के तहत चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बडी कार्यवाही, अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ मिफी ड्रोन (एमडी) वजन 8.84 ग्राम व स्मैक (मार्फिन) 18.23 ग्राम जब्त, अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार रजि० नम्बर जीजे 23ए 3309 जब्त, दो अभियुक्त गिरफ्तार। अवैध देशी शराब के 60 पव्वे जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार। हरिशंकर, पुलिस अधीक्षक जिला सांचौर के निर्देशानुसार जिले में 100 दिवसीय कार्य-योजना के कियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जसाराम बोस आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मांगीलाल राठौड आरपीएस वृताधिकारी वृत के निकट सुपरविजन में रविवार को इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना चितवलाना मय जाब्ता द्वारा रात्रीकालीन गश्त दौरान एक अल्टो कार नम्बर जीजे 23 ए 3309 के चालक द्वारा थानाधिकारी मय जाब्ता मय सरकारी वाहन को देखकर सिवाडा से चितलवाना की तरफ तेजगति से भागने लगा तब थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा पीछा करते हुए सरहद चितलवाना में सियाको ढाणी के पास पहुंचे तो कार अचानक असंतुलित होकर रोड के किनारे खड़े बबुली की झाडियो से टकराकर रूक गई तथा कार में से दो व्यक्ति निकलकर भागने लगे तब थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा घेरा देकर रमेश कुमार पुत्र मालाराम जाति विश्नोई (सियाक) उम्र 30 वर्ष निवासी सियाको की ढाणी चितलवाना व दिनेश कुमार पुत्र मंगलाराम जाति विश्नोई (सियाक) उम्र 30 वर्ष निवासी सियाको की काणी चितलवाना पुलिस थाना चितलवाना जिला सांचोर को दस्तयाब कर इन दोनो के कब्जे से अवैध विनिर्मित मादक पदार्थ मिफी ड्रोन (एमडी) 8.84 ग्राम व स्मैक (मार्फिन) 18.23 ग्राम एवं मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त अल्टो कार नम्बर जीजे 23ए 3309 जब्त कर मुलजिमान रमेश कुमार पुत्र मालाराम जाति विश्नोई (सियाक) उम्र 30 वर्ष निवासी सियाको की ढाणी चितलवाना, दिनेश कुमार पुत्र मंगलाराम जाति विश्नोई (सियाक) उम्र 30 वर्ष निवासी सियाको की ढाणी चितलवाना पुलिस थाना चितलवाना को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध मुकदमा संख्या 39/2024 धारा 8/21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान उच्चाधिकारीयों के निर्देशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना झाब के हवाले किया गया।
*अवैध देशी शराब के 60 पव्वे जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार
जिले में 100 दिवसीय कार्य-योजना के कियान्वयन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु थानाधिकारी इन्द्राजसिह निरीक्षक पुलिस द्वारा गठित टीम बगदाराम हैडकानि 602 मय जाब्ता द्वारा गश्त लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के सरहद सिलोसन में अभियुक्त सरूपदान पुत्र कालुदान जाति चारण उम्र 27 साल निवासी सिलोसन पुलिस थाना चितलवाना जिला सांचोर के कब्जे से अवैध घुंघरू देशी शराब सादा मदिरा के 60 पव्वे जब्त कर अभियुक्त सरूपदान के विरूद्ध प्रकरण संख्या 38/2024 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधि के तहत पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तार मुलजिम सरूपदान पुत्र कालुदान जाति चारण उम्र 27 साल निवासी सिलोसन पुलिस थाना चितलवाना जिला सांचोर।