सांचौर। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन के दूसरे दिन भी मंगलवार को सांचौर में किसी भी राष्ट्रीय राजनीतिक दल और निर्दलीय उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया।निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसडीएम बद्री नारायण बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन भी किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन जमा नहीं कराया है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर है। उधर नामांकन को लेकर दूसरे दिन भी पुलिस एसडीएम कार्यालय के बाहर बैरिकेड के पास मुस्तैद नजर आई। यहां पर पुलिसकर्मियों सहित सुरक्षा बलों के साथ महिला कॉन्स्टेबल की तैनाती की गई है। वहीं भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा सांचौर विधानसभा सीट के लिए लगाए गए व्यय पर्यवेक्षक आईआरएएस आनंद कुमार भी लगातार चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।नामांकन के लिए व्यवस्था की तैयारियां की जा चुकी है। वहीं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन भरने की पूरी प्रक्रिया संबंधित क्षेत्र के उपखंड ऑफिस में बनाए जाने वाले रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में होगी। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए उपखंड कार्यालय परिसर एवं बाहर बैरिकेडिंग आदि लगाकर समुचित व्यवस्थाएं कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
चारों तरफ की गई बैरिकेडिंग
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए उपखंड परिसर सहित बाहर के तरफ भी बैरिकेडिंग आदि लगाकर समुचित व्यवस्थाएं कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
7 नवंबर को होगी जांच
6 नवंबर नामांकन पत्र भरने के बाद इन सभी की जांच 7 नवंबर को की जाएगी। सफल नामांकन की सूची जारी करने के बाद उम्मीदवार को नामांकन वापस लेने के लिए 9 नवंबर तक का समय दिया जाएगा। 9 नवंबर को नामांकन वापसी की तारीख के बाद चुनाव लडऩे वाले फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।