सांचौर। नगर के संस्कार इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं श्री बालाजी सॉफ्टेक, सांचौर के संस्थापक स्व. श्री प्रेमप्रकाश सुरतानिया की आठवीं पुण्यतिथि पर विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा रखी गई। जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों, विद्यालय स्टाफ, मैनेजमैन्ट मंडल एवं मित्र मंडल ने दो मिनट मौन रखकर पुष्प अर्पित कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। विद्यालय प्रबन्धकीय सचिव लक्ष्मण बेनिवाल ने बताया कि स्वर्गीय प्रेमप्रकाश सुरतानिया की स्मृति में विद्यार्थियों, विद्यालय स्टाफ एवं प्रबंधन द्वारा प्रति वर्ष जरूरतमंदो के लिए सहायतार्थ कैम्प रखा जाता है। इस तरह के प्रोजेक्ट कार्य से विद्यार्थियों में सामाजिक सहायता की प्रेरणा जागृत होती है तथा समाज उपयोगी कार्यो से छात्रों को बहुत ही खुशी एवं सीख मिलती है।प्रधानाचार्य पॉयस मनोज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा समाज उपयोगी उत्पादन कार्य में ‘एक दिन कि खाद्य-सामग्री वितरण‘ प्रोजेक्ट रखा गया। सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने घर से एक दिन के लिये घर में उपयोग की जाने वाली खाद्य-सामग्री यथा आटा, दाल, चावल, घी, तेल, सब्जी मसाला, चाय मसाला, नाश्ता सामग्री आदि विद्यालय में लाकर जमा करवाई। फिर सारी सामग्री को अनुपातिक रूप से मिलाकर खाद्य-सामग्री के किट तैयार किए गए। जिसे राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेघवालों का वास झैरड़ियावास, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वाल्मिकी नगर मौजियावास एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोचियों का वास, सांचौर में पढ रहे सभी विद्यार्थियों को वितरित किये गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरिराम विश्नोई, मनिषा पुरोहित, श्रुति विश्नोई, पारसमल शर्मा, विद्यालय के सभी स्टाफ एवं कई अभिभावक मौजूद थे।