सुरावा में जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता का रंगारंग समारोह के साथ हुआ उद्घाटन


सांचौर। निकटवर्ती ग्राम सुरावा में श्रीमती पांचू बेन मालचंद जैन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 67 वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का रंगारंग समारोह के साथ उद्घाटन हनुमानराम चौधरी विकास अधिकारी पंचायत समिती सरनाऊ के मुख्य आतिथ्य एवं भंवरलाल कड़वासरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा ब्लॉक सरनाऊ, खानसिंह देवड़ा सरपंच, मोहनलाल सारण पीईईओ सरनाऊ, मंगलाराम पीईईओ पुर, रामनिवास पीईईओ दाता, मंगलाराम संयोजक निर्णायक मंडल, घेवर चंद बिश्नोई मंत्री प्रगतिशील शिक्षक संघ के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन हुआ। मुख्य निर्णायक घेवर चंद बिश्नोई पीटीआई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 32 टीम भाग ले रही हैं जो 17 वर्ष एवम 19 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेंगे। कार्यक्रम संचालक दिनालाल व्याख्याता ने बताया कि सभी खिलाडिय़ो के लिए ठहरने, भोजन और विजेता खिलाडिय़ों के लिए गांव के ग्रामीणों की तरफ से बहुत शानदार व्यवस्थाएं की गई हैं। खो खो खेल की जिले भर की प्रतिभाएं अपना खेल कोशल प्रदर्शित करेगी और चयनित टीम सांचौर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तर पर भाग लेगी। इस अवसर पर भाखरा राम, बीरबल कड़वासरा, ओमप्रकाश सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए

सरनाऊ विकास अधिकारी हनुमानराम चौधरी ने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। खिलाडिय़ों को हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि नई ऊर्जा के साथ तैयारी करना चाहिए जिससे आगामी प्रयासों में सफलता मिल सके। खेलों को हार-जीत की भावना के साथ नहीं बल्कि खेल भावना से खेलना चाहिए। पढाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। इससे शारीरिक विकास होता है। भंवरलाल कड़वासरा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा ब्लॉक सरनाऊ ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी युवाओं ने कई मुकाम हासिल किए हैं। हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों आदि में भी लगना चाहिए। एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही हैए वहीं अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!