67 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन


चितलवाना। शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर द्वारा आयोजित 67 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17 व 19 वर्षीय आयुवर्ग छात्र-छात्रा बास्केट बॉल प्रतियोगिता का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांपी में हनुमान प्रसाद भादू पूर्व प्रधान के मुख्य आतिथ्य, केसरीमल सदस्य की अध्यक्षता एवं मफाराम माली सरपंच टांपी, वीरसिंह टांपी, गणपतसिंह टांपी, राणाराम पूर्व सरपंच, रविन्द्र कुमार टांपी के विशिष्ट आतिथ्य में समापन हुआ। जिसमें सांचौर जिले की कुल 18 टीमों छात्र छात्रा के 182 खिलाड़ी भाग लिया। प्रतियोगिता परिणाम 17 वर्ष छात्र वर्ग रा उ मा वि झोटड़ा, छात्रा वर्ग में स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय रानीवाड़ा, 19 वर्ष छात्र वर्ग में रा उ मा वि आजोदर, छात्रा वर्ग में रा उ मा वि झोटड़ा विजेता रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में भामाशाहों ने दिलखोल कर सहयोग किया। भामाशाह मल्लाणी गहलोत परिवार सोनाणी गहलोत परिवार, डुंगरानी गहलोत परिवार टांपी ने भोजन व्यवस्था, तेजारामजी गहलोत परिवार ने टेंट व्यवस्था, सांवलजी व खेताराम मोदी ने निर्णायकों, दल प्रभारियों व समस्त स्टाफ के लिए बैग, हनुमान आसू, मदनसिंह रावणा राजपूत, थानसिंह रावणा राजपूत ने शील्ड व प्रतीक चिन्ह विजेता-उपविजेता टीम हेतु, हुकामाराम सुथार ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाली टीम के लिए पुरस्कार, हरजीराम सुंदेशा परिवार ने शारीरिक शिक्षकों के लिए किट, भूरेंद्र कुमार गर्ग द्वारा मेहमानों के बहुमान के लिए साफा व माला की व्यवस्था की गई। प्रतियोगिता सचिव रविन्द्र कुमार सैनी टांपी ने बताया कि इस कार्यक्रम में उपरोक्त भामाशाह परिवारों सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस दौरान राणाराम माली, चेनाराम देवासी, नथाराम, भंवरलाल आसू, चतराराम, खेराजराम, रवजीराम, मानाराम पुरोहित, ललित खत्री सहित बड़ी तादाद में ग्रामवासी एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे। साथ ही ब्लॉक खेल प्रभारी रामकिशन डारा, प्रतियोगिता संयोजक पीरसिंह चौहान सेसावा के साथ निर्णायक, दल प्रभारियों सहित क्षेत्र के संस्था प्रधान एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों, निर्णायकों एवं दल प्रभारियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के साथ साथ आगे भी राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी। भामाशाहों द्वारा तमाम खिलाडिय़ों एवं स्टाफ हेतु की गई व्यवस्था के लिए विद्यालय परिवार ने भामाशाहों को धन्यवाद ज्ञापित कर उन्हे साफा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। सभी खिलाडिय़ों को अच्छे खेल के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन हनुमान कुराड़ा ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!