सांचौर। ज़िला मुख्यालय के विशाल स्मृति वन में स्थित सत्येश्वर महादेव की 61 फीट ऊंची प्रतिमा के साथ 175 फीट की गुफा बनाई गई है। इस गुफा में श्री ओमकारेश्वर से लाए गए द्वादश शिवलिंग विराजमान होंगे। यह प्रोजेक्ट धार्मिकता के साथ-साथ पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है। इससे सामाजिक एकता और संस्कृति के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। स्मृति वन अध्यक्ष अमराराम माली ने बताया कि 8 मार्च को स्मृति वन परिसर में महाशिवरात्रि के पावन उपलक्ष में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन पहली बार किया जा रहा है जिसमे राजस्थान की स्वर कोकिला के नाम से ख्याति प्राप्त भजन गायिका नीता नायक एंड पार्टी द्वारा रात्रि में सुमुधुर भजनों की प्रस्तुति देगी वन्ही दिन भर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।