भीनमाल। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत समग्र शिक्षा परिषद जयपुर एवं राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेला 2023-24 का समापन समारोह मुख्य अतिथि विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, नगरपालिका अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य बंशी सिंह चौहान एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक संपन्न हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने अपने उद्बोधन मे वैज्ञानिको के आविष्कारो एवं उनकी खोज के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बाल वैज्ञानिकोका उत्साहवर्धन किया। नगरपालिका अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत ने कहा की विद्यार्थियों में ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वयं करके सीखने एवं प्रायोगिक कार्य के प्रति रूचि बढ़ेगी। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मेला प्रभारी छगनलाल सुथार ने मेला प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा प्रधानाचार्य जालम सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन रमेश चंद्र दवे द्वारा किया गया। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समस्त प्रतिभागी मार्गदर्शक प्रभारी शिक्षक के साथ मूल प्रपत्र श्सश् से एवं स्वयं के दो फोटो प्रदेश के दो फोटो, प्रादर्श के दो फोटो सहित राज्य स्तरीय मेले में भाग लेंगे। इस दौरान सभी निर्णायक एदल प्रभारीए एवं समस्त स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहें।