ऑजणा कलबी समाज के समाज रत्न को अर्पित की श्रद्धांजलि


सांचौर। संत श्री किशनाराम महाविद्यालय व श्री राजाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में समाज रत्न स्वर्गीय रूपजी बा को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्था निदेशक रमेश चौधरी पथमेड़ा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका त्याग व समर्पण आंजना समाज हमेशा याद रखेगी, सांचौर चौधरी समाज मे एक ऐसे व्यक्तित्व जिनकी वाणी को सुनकर जोश, उमंग व उल्लास भरे कुछ सैलाब आए और जीनको देखकर समाज में बच्चे से लेकर अग्रज तक यह महसूस करने लगे कि हमारे समाज का जो माहौल था वो एक ऐतिहासिक समाज के रुप मे जाना जाता था हमारे समाज में एक न्ये मसीहा के रुप में सेवानिवृत्ति के बाद 25 वर्षो तक निस्वार्थ भाव से सेवा देने वाले स्वर्गीय रुपाराम सिलोणा निवासी कांटोल जो समाज के किसी भी उम्र के लिए सहजता, धीरता, गंभीरता, दूरदर्शिता के लिए अपनी पहचान ओर मिशाल रखते थे, आपके चेहरे का तेज, आपकी सकारात्मक सोच हर व्यक्ति की उर्जा को इतना प्रफुल्लित करती थी कि समाज मे पलने वाले हर वर्ग मे वो जज्बा, वो जोश, वो जुनून था कि आने वाले तमाम संघर्षो को तथा ऐतिहासिक्ता को उस उल्लास से जीने के लिए बेताब थे एक नायाब तरिके से अपने जीवन को जीने वाले, जो अपने स्वाभिमान पर जिते थे समाज के रत्नए आदर्श पुरुष और भविष्य जीनको निश्चित रुप से याद करेगा, भगवान राजेश्वर से प्रार्थना कि पुरे समाज को ऐसी शक्ति दे कि आप द्वारा खींची हुई लकीर पर आपके अनुगामी होकर चलने का कार्य करे। वरिष्ठ अध्यापक हेमराज चौधरी ने शिक्षा के क्षेत्र उनके द्वारा जगाई गई अलख पर प्रकाश डाला। इस दौरान संस्था प्रधान गुलाब राम कुमावत, एन आर चौधरी, अनिल चौधरी, भैराराम चौधरी, सामताराम चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, विक्रम चौधरी, प्रवीण सुथार, नारायण सिंह, शंकर लाल चौधरी, दिनेश चौधरी, करण चौधरी, विमला चौधरी, जमना मैडम, वरदाराम चौधरी, नरपत चौधरी, नरेश चौधरी के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!