साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेन्द्र सिंह ने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति व बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप फ्लैगशिप योजनाओं के तहत अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निरोगी राजस्थानए मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजनाए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में लिए गए सैंपलों की ब्लॉकवार रिपोर्ट देखी तथा जांच में पाये गये सब स्टेण्डर्ड अथवा अनसेफ कैटेगरी के सैंपलों के संबंध में उचित कार्यवाही करने के साथ ही सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जिले में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में इस सत्र में हए नामांकन की स्थिति देखते हुए मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत फेब्रिक वितरण व डीबीटी के माध्यम से खातों में राशि का स्थानांतरण तथा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक से सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन पर जानकारी लेते हुए सत्यापन कार्य जल्द पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में सिलिकोसिस पीड़ितों तथा उन्हें मिलने वाले लाभ के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।उन्होंने जिले में मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना व कृषि विद्युत कनेक्शनों के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के तहत काली बाई भील स्कूटी वितरण योजना व देवनारायण स्कूटी वितरण योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की स्थिति देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के संबंध में 11वीं व 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र.छात्राओं को शिक्षकों के माध्यम से जानकारी देने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए योजना के तहत आवेदन करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के तहत बैंकों में लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करवाने तथा उद्यमियों को प्रोत्साहित कर आवेदन बढ़ाने की बात कही। उन्होंने जन सूचना पोर्टलए जनाधार योजनाए इंदिरा गांधी मातृत्व पोषणए इंदिरा रसोई योजनाए खाद्यान्न वितरणए कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यातक प्रोत्साहन योजनाए इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में जिले की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में 15 सूत्री कार्यक्रम से संबंधित योजनाओं का समुचित लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर डिस्कॉम एसई महेश कुमार व्यासए पीएचईडी एसई श्यामबिहारी बैरवाए सीएमएचओ डॉण् रमाशंकर भारतीएए मुख्य जिला शिक्षाधिकारी भैराराम चौधरीए महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक अशोक विश्नोईए रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।