भीनमाल।भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन शहर के आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययन करने वाले विभिन्न विद्यालयों के 948 विद्यार्थियों ने भाग लियाl जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अलग-अलग स्कूलों से 48 छात्र छात्राओं ने शाखा स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लियाl जिसमें भारत को जानो प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान संस्कार विद्या भवन व द्वितीय स्थान मॉडर्न विजडम उच्च माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान चाणक्य विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय व द्वितीय स्थान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त कियाl इसी क्रम में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चाणक्य विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा द्वितीय स्थान संस्कार विद्या भवन विद्यालय ने प्राप्त कियाl कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष अक्षय बोहरा ने की। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पूर्व जिला प्रभारी ओमप्रकाश खेतावत ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद निरंतर रूप से सेवा एवं संस्कार के कार्य कर रही है। संरक्षक नेनाराम चौहान ने बताया कि भारत विकास परिषद बालकों में संस्कारों के बीजारोपण का कार्य करती आ रही है। इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के व्यवस्थापक सुरेश पारीक ने राष्ट्र से ओत-प्रोत गीत गाकर सभी में जोश भर दिया। सचिव संदीप देसाई ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगिता से संबंधित दिशा निर्देशों से अवगत करवाया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नेनाराम चौहान एवं श्रवण सोनगरा ने निभाईl कार्यक्रम का संचालन सह सचिव दिनेश जालोरी ने किया। इस अवसर पर डॉ प्रेमराज परमार, प्रभुराम पांचाल, अमृतलाल प्रजापत, अशोक धारीवाल, नरेंद्र आचार्य, दिनेश भाटी, नारायणलाल जांगिड़, जोगाराम चौधरी, दिनेश सोनी, अंबाराम चौधरी, सुमित बाहेती, महेंद्र शर्मा, भरत अग्रवाल, गोपालचंद्र बालोत, जितेंद्र सोनगरा, नेमलाल जीनगर, अरविंद महेश्वरी, डॉ रोहित परमार, पारसमल सोनी सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।