-भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
जालोर। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी एवं महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाए जाने पर खुशी जाहिर की पटाखे फोडे एवं आपस में मिठाइयां खाई और बाटी। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने नए मुख्यमंत्री को बधाई भी दी और शीर्ष नेतृत्व को भी धन्यवाद दिया। जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी ने बताया कि भजन लाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं यह जयपुर के सांगानेर सीट से चुनाव जीत कर आए हैं भजनलाल के मुख्यमंत्री बनने की खबर आते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंजू सोलंकी ने एवं कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेमचंद बेरवा, राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं आशा व्यक्त की की हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके कार्यकाल में राजस्थान विकास की ओर तीव्रता से आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर जिला मंत्री गायत्री गौड, जिला मंत्री इन्दु चौधरी, अंजू दवे, संजू दवे, अरुना, नीतू, कविता, सविता, नंदा गर्ग सहित बड़ी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता मौजूद थी।