अमृत सोलंकी सांचौर
सांचौर। सांचौर में पिछले विधानसभा चुनाव में एक दुसरे के विरुद्ध लामबंद होकर बागी रूख बनाए रखने वाले वाले पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी तथा भाजपा नेता दानाराम चौधरी आखिरकार एक हो ही गए । दिल्ली स्थित जालोर सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल के निवास स्थान पर हुई सांचौर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में भाजपा के लिए यह खुशी की ख़बर निकल कर सामने आई है।बैठक के बाद जीवाराम चौधरी व दानाराम चौधरी ने एक साथ मिलकर सांचौर विधानसभा के चुनाव लडऩे की सहमति जताई। सांचौर की राजनिती में जीवाराम व दानाराम चौधरी के बीच मित्रता व घनिष्ठता को बनाए रखने के लिए स्थानीय नेताओं द्वारा पिछले काफी वक्त से प्रयास किए जा रहे थे। आखिरकार कई दिनों से चल रही उथल पुथल के बाद अब भाजपा के इन दोनों नेताओ ने सांचौर विधानसभा का चुनाव मिलकर लडऩे पर सहमति जताई है। सांसद के घर आयोजित हुई बैठक में सभी ने एकराय होकर कहां कि जिसको भी भाजपा की टीकट मिले उसके साथ में रहकर चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ फोटो भी वायरल हो रहे है जिसमें बीच में जालोर सिरोही सांसद देवजी एम पटेल खड़े है ओर एक तरफ पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी व भाजपा नेता दानाराम चौधरी साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इन दोनों दिग्गजों में से किसको टिकट देती है और उसके साथ क्या परिणाम निकल कर सामने आते हैं…? बताया जा रहा है कि सांसद पटेल के निवास स्थान पर आयोजित हुई बैठक के बाद दोनों नेताओ ने पार्टी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निवास स्थान पर जाकर मुलाकात भी की है। वही सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी कार्यालय के बाहर पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी व भाजपा नेता दानाराम चौधरी खुशी जताते हुए गले मिल रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ अन्य फोटो में देवजी पटेल के साथ जीवाराम व दानाराम सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता विक्ट्री का सिंबल भी बता रहे हैं। सांचौर भाजपा के इन दोनों दिग्गजो के एक हो जानें की सूचना मिलने पर स्थानीय कार्यकर्ता भी खुश नजर आ रहे है।