भाजपा की विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक, विकसित भारत की योजनाओं को पहुंचाया जाएगा घर-घर


जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर आमजन को लाभांवित करने का लक्ष्य

सांचौर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का जालोर जिले में शुभारंभ 16 दिसंबर से आगाज होगा, जिसमें सांचौर जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद और नगर पालिका स्तर पर आमजन को केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने का कार्य किया जाएगा।जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने बताया की भाजपा की केन्द्र सरकार के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आमजन को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यकुशलता एवं जनकल्याण के ध्येय के कारण आज भारत देश का गौरव विश्वभर में बढा हैं।सांचौर जिला संयोजक प्रकाश छाजेड़ ने बताया की केन्द्र सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रहे योग्यजनों तक लाभ पंहुचाने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा आगामी 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक सांचौर जिले में विकसित भारत सकंल्प यात्रा अभियान का संचालन किया जाएगा।सांचोर जिला सह-संयोजक भावेश सोनी ने बताया की यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कैंप के माध्यम से शहरी क्षेत्र में फ्लैगशिप योजना, प्रधानमंत्री सेवानिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप योजना, स्टेंड अप योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत योजना, प्रधानमंत्री ई-बस योजना, अटल मिशन योजना, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!