-सिरोही नवनिर्वाचित विधायक ओटाराम देवासी, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी व मावजी भाई विधायक धानेरा का स्वागत सम्मान समारोह
सांचौर। जिला मुख्यालय पर 25 दिसम्बर को देवासी समाज का स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मारोह देवासी संकल्प सेवा संस्थान द्वारा आयोजित होगा। जिसमें सांचौर, सरनाऊ, चितलवाना, रानीवाडा, बागोड़ा के राजकीय सेवा में वर्ष 2023 में अंतिम रूप से राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभा व जेतेश्वर संकल्प ज्योति द्वारा आयोजित परीक्षा में अव्वल रही प्रतिभाओं का सम्मान होगा। साथ ही सिरोही नवनिर्वाचित विधायक ओटाराम देवासी, रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी व मावजी भाई विधायक धानेरा का स्वागत सम्मान समारोह रखा गया है। देवासी संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष रतनाराम देवासी ने बताया कि सांचौर जिला मुख्यालय के माखुपुरा के बाबा रामदेव मन्दिर में इस संस्था के बैनरतले आयोजित स्नेहमिलन में करीबन 150 प्रतिभाओं के सम्मान के साथ ही देवासी समाज के तीनों विधायको का सम्मान स्वागत होगा। कार्यक्रम का आयोजन पारसाराम महाराज जेतेश्वर धाम सिणधरी, तीर्थगिरी मठाधीश मंडवारिया, रतन भारती महंत सेवाडिय़ा, रामपुरी महाराज नून महंत, देवाराम महाराज जेतेश्वर धाम सरवाना, कैलाशपुरी हाड़ेचा जागीरी मठ, संतोषपुरी होथीगांव, हंसगिरी रतोड़ा, महादेवपुरी हेमागुड़ा, हीराराम महाराज नेनोल, आत्माराम जाखल सहित अन्य संतों के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। देवासी समाज के वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधियों, समाजसेवको, अधिकारियो, कर्मचारियो, व्यापारियों की मौजूदगी में हजारो समाजबन्धु इसमे शिरकत करेंगे। कार्यक्रम को लेकर गांव गांव टीम बनाकर प्रसार प्रचार के साथ अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।