-सरनाऊ ग्राम पंचायत समिति में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक संपन्न
सांचौर। जिले की सरनाऊ ग्राम पंचायत समिति परिसर में जिला कलक्टर पूजा पार्थ की अध्यक्षता में बुधवार को ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने ग्राम विकास संबंधित कार्यों के सम्बन्ध में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सरनाऊ ग्राम पंचायत समिति के क्षेत्राधिकार ग्रामों में विधुत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य व्यवस्था तथा जल जीवन मिशन के कार्यों इत्यादि के बारे जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कहा की उक्त कार्यो की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्ता एवं प्रतिबद्धता के साथ पूर्ण करे। उन्होंने ग्राम पंचायत सरनाऊ के राजकीय शिक्षण संस्थानों की प्रगति लेते हुए कहा कि विधालयों में ड्राप आउट की स्तिथि में सुधार किया जाए एवं विधार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्धता हेतु सकारात्मक प्रयास किये जाए। उन्होंने टीओएफआर पालिसी के तहत सरकारी संस्थाओं, स्कूलों में पौधारोपण करने की बात कही। इस अवसर पर सरनाऊ प्रधान शाईयती देवी, नायब तहसीलदार विरमाराम राणा, सीडीपीओ पूनम चंद विश्नोई, ब्लॉक विकास अधिकारी सरनाऊ हनुमान, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीराम विश्नोई, सावर्जनिक निर्माण विभाग के एईएन कमलेश विश्नोई सहित अधिकारी कार्मिक उपस्तिथ रहे।