ऑक्सफोर्ड कॉलेज में फागोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित


सांचौर।ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा में होली के उपलक्ष में फागोत्सव 2024 कार्यक्रम सूर्यप्रकाश विश्नोई निदेशक सरस्वती उमा विद्यालय सिवाड़ा के मुख्य आतिथ्य, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुनीता जलवानिया की अध्यक्षता व सुरेश साहु न्यू आदर्श उमा विद्यालय डेडवा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगण के द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। मुख्य अतिथि सूर्यप्रकाश ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियो को स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुनिता ने विद्यार्थियों को होली के रंगों से आपसी सहयोग एवं सामंजस्य की शिक्षा लेने और बुराई पर अच्छाई की हमेशा विजय होती है। इस सत्य को याद रखते हुए जीवन जीने के लिए कहा। विशिष्ट अतिथि सुरेश साहु ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन करे आगे बढऩे का आवान किया और कहा कि महाविद्यालय में त्योहारो पर आयोजित कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण कि भावना का विकास होता है।महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. गोपाल पाठक होली से सोहार्द व स्नेह भावना की शिक्षा लेने को कहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थिओं के द्वारा श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित ओ कान्हा अब तो मुरली की भजन प्रिया दवे व समूह, राधे-राधे समूह नृत्य सीमा व समूह के द्वारा तथा अन्य विद्यार्थियों के द्वारा कृष्ण एवं होली से संबंधित रंग-बिरंगे गाने, नृत्य, कविता आदि प्रस्तुत किये गए। बीएड के प्रशिक्षणार्थियो के द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। विद्यार्थियो के द्वारा होली पर्व पर गाया जाने वाला फाग गीत शिवरू देवी शारदा एवं गैर नृत्य प्रस्तुत करके माहौल को रंगमय बना दिया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन प्रकाश कुमार बीएबीएड द्वितीय वर्ष व भीखा खान बीएड प्रथम वर्ष के छात्राध्यापकों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में समस्त स्टाफ सदस्यगण एवं विद्यार्थियो ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में सहायक आचार्य लोकेश कुमार, सुरेश चौहान, रमेश विश्नोई, लालाराम देवासी, अंकित शर्मा, प्रकाश परमार, राकेश कुमार, पूनम, भजनलाल साहू, शैतान मोदी, भग्गाराम विश्नोई, नरेन्द्र, पूनमा राम एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!