भारतीय किसान संघ जिला की मासिक बैठक आयोजित
सांचौर। भारतीय किसान संघ जिला की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष छोगाराम चौधरी की अध्यक्षता में सपंन्न हुई। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। तथा मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2022 रबी सीजन का आदान अनुदान सरकार द्वारा स्वीकृत है लेकिन गिरदावरी ऐप नही खुलने के कारण किसानों को नही मिला है, किसानों को आदान अनुदान का भुगतान किया जावे। खरीफ 2023 का फसल खराबा 50 प्रतिशत से अधिक है लेकिन सांचौर व चितलवाना के किसानों को आदान अनुदान नही मिला है गिरदावरी रिपोर्ट की जांच करवाकर किसानों को खरीफ का आदान अनुदान दिया जावे, रबी 2023 की बेमौसमी बंूदाबांदी और पश्चिमी हवा चलने से किसानों की फसलें 60 से 80 प्रतिशत तक खराब हुआ है किसानों को बीमा और आदान अनुदान दिया जावे, गांवों में गायों के अमेरिकी बीजदान किया जाता है इस अमेरिकी बीजदान बंद करके देशी कांकरेजी व थारपार आदि देशी नस्ल का बीजदान किया जावे, 20 व 21 फरवरी व 1 व 2 मार्च 2024 में किसानों के कटी हुई फसलें खेतों में सुखने के लिए रखी हुई थी वो फसलें बेमौसम बारिश व आंधी से खराब हो गई है, किसानों ने कंपनी के टोल नंबर क्रांप एप के मार्फत शिकायत दर्ज करवाई लेकिन आज दिन तक कंपनी ने सिर्फ 5 प्रतिशत शिकायतों की जांच की है एक माह का समय गुजर गया है किसान खेतों की जुताई कर रहा है बाकी रही शिकायतों की जांच हेतु कंपनी को पांबद किया जावे, खरीफ 2023 पोस्ट हार्वेस्ट का क्लेम आज दिन तक किसानों को नही मिला है, जांच करवाकर किसानों को क्लेम दिलवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि समस्याओं का समय पर समाधान नही हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जीवाराम चौधरी, प्रभुराम चौधरी, पाबुराम, पीराराम, मंगलाराम, बाबुलाल, जोगाराम, कालुराम, मोहनलाल, नेमाराम, मांगीलाल, सोहनलाल सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।