![](https://sanchorelivenews.com/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240323-WA0526-copy.jpg)
सांचौर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नयावास कारोला में कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई व आशीर्वाद समारोह का आयोजन पीईईओ कारोला तुलसाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य, दजाराम चौधरी एसएमसी अध्यक्ष की अध्यक्षता तथा पीराराम सुथार प्रधानाध्यापक रूड़ा का गोलिया, शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला पदाधिकारी राजेंद्र साहू, स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान भजनलाल बिश्नोई तथा निंबाराम चौधरी वार्ड पंच के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए ग्राम पंचायत कारोला के पीईईओ तुलसाराम मेघवाल ने विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम व लगन के साथ अध्ययन करने की सलाह दी, अध्यक्ष दजाराम चौधरी ने विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रति सदैव तत्पर रहने की सीख दी। शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिला पदाधिकारी राजेंद्र साहू ने बच्चों को ईमानदारी के साथ पढ़ने व मोबाइल से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी। स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान भजनलाल बिश्नोई ने भामाशाह व ग्रामीणों को विद्यालय विकास में सहयोग देने की अपील की। इस अवसर पर शिक्षक ओमप्रकाश पवार, खेताराम चौधरी, मिश्रा राम जाट, देवाराम वाघेला, कृष्ण लाल राजपुरोहित, शारीरिक शिक्षक अर्चना, शिक्षिका जंभेश्वरी, लक्ष्मी व ग्रामीण भेरसिंह दहिया, जितेंद्र कुमार गेनाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। मंच संचालन शिक्षक मिश्रा राम जाट ने किया।