मोबाइल वेन से मिलेगी विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी


-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जालोर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मोबाइल वेन जालोर पहुंचने पर सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हारून ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश विरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि इस मोबाइल वेन के जरिये विभिन्न गांवों में जाकर विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में आमजन को जानकारी दी जाएगी। विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने वाले पंपलेट्स वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह वाहन मंगलवार को सांफाडा, आंवलोज, केशवना आदि गांवों में जाएगा। इसी प्रकार बुधवार को धवला, नारणावास एवं बागरा आदि गांवों में जाकर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। हरी झंडी दिखाने के दौरान पोक्सो कोर्ट के न्यायाधीश हुकमसिंह राजपुरोहित, पारिवारिक न्यायालय की न्यायाधीश सुश्री शैल कुमारी सोलंकी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. सरोज सींवर, एसीजेएम संख्या 2 जालोर अंकित दवे, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती हर्षिता राठौड, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष इन्दाराम मेघवाल, एडवोकेट सरदारखान खोखर, मुमताजअली, गोपाल जोशी, रामसिंह चंपावत, अजय ओझा, पदमसिंह भाटी, प्रवीण कुमार सहित बार एसोसिएशन के अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!