सांचौर। स्थानीय विद्यालय एप्पल इंग्लिश मीडियम स्कूल में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल में जो वोटिंग हुई थी, उसके हेड बाय एवं हेड गर्ल को बैच दिए गए एवं दोनो को प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसके साथ ही एप्पल स्कूल के चार हाउस जिनका नाम महाराणा प्रताप हाउस ब्लू हाउस, रानी लक्ष्मी बाई हाउस येलो हाउस, सरोजिनी नायडू हाउस रेड हाउस, तथा स्वामी विवेकानंद येलो हाउस इन चारो हाउस के कप्तान एवं वाइस कप्तान का चुनाव किया गया तथा चारो हाउस के कप्तान एवं वाइस कैप्टन को बैच दिए गए तथा प्रतिज्ञा दिलाई गई। इस आयोजन का मुख्य कारण बच्चों को टीमवर्क का महत्व समझना एवं नेतृत्व का विकास करना था। कार्यगिम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई तथा उसके बाद बैच दिए गए। विद्यार्थियों में हेड बॉय और हेड गर्ल के नेतृत्व को लेकर खुशी तथा जोश नजर आया तथा बालकों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही सभी समूहों के हाउस मास्टर और हाउस कैप्टन ने अपने हाउस के बारे में बताया कि किस तरीके से वह अपने नेतृत्व का कर्तव्य निभाएंगे तथा अपने पद का ईमानदारी से उपयोग करेंगे। इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर अर्जुन पुरोहित ने टीम वर्क के महत्व को बताते हुए कहा की बालकों में शुरुआत से नेतृत्व कैसे किया जाता है यह सिखाया जाना चाहिए ताकि वे भविष्य में अच्छे नेता बन पाए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने भी कहा कि आज के युग में देश के विकास के लिए ईमानदार नेताओं की जरूरत है और विद्यालयों के माध्यम से ही बालकों को नेतृत्व करने का मौका मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में समस्त अध्यापक गण तथा विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।