जालोर। जयपुर के राजा पार्क में 23 से 24 सितम्बर अयोजित छेत्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मन्दिर जालोर के मुक्केबाजों ने तीन स्वर्ण,दो रजत सहित जीते कुल पाँच मैडल।पदक जीतकर वापस लौटने पर अस्पताल चौराहे पर सभी खिलाड़ियों,दल प्रभारी व प्रशिक्षक का विद्यालय परिवार ने फूल मालाओं व जयघोष से स्वागत किया। आदर्श विद्या मन्दिर उमा.विद्यालय जालोर के प्रधानाचार्य नितिन ठाकुर ने बताया कि मुक्केबाजी प्रतियोगिता के बालवर्ग में उत्कर्ष मिश्रा ने 30 से 32 किलो भारवर्ग में स्वर्ण, योगेश सोनी ने 28 से 30 किलो भारवर्ग में रजत, किशोर वर्ग में 66 से 70 किलो भारवर्ग में जयदीप ने स्वर्ण, राजवीर सिंह ने 48 से 50 किलो भार वर्ग में रजत व तरुण वर्ग में कार्तिक लखारा ने 81 से 91 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित कर जोधपुर सम्भाग का नाम रोशन किया।इनमें से स्वर्ण पदक विजेता उत्कर्ष मिश्रा, जयदीप व कार्तिक लखारा का चयन 1 से 3 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिये भी हुआ है।मुक्केबाजों के साथ दल प्रभारी ओमसिंह व प्रशिक्षक कन्हैयालाल मिश्रा का सोमवार सुबह जालोर आगमन पर विवेकानंद स्मृति स्थल पर विद्यालय के गजेन्द्र वैष्णव, प्रदीप आचार्य,शोभा लखारा, प्रियंका मिश्रा,विष्णु व राजू सहित आचार्यों व अभिभावकों ने स्वागत किया।