जन जन भागीदारी ही स्वच्छता अभियान की ताकत है-विधायक जोगेश्वर गर्ग
जालौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में आयोजित स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा नगर मंडल जालौर द्वारा जिला मुख्यालय स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले उद्यान,सत्यनारायण मन्दिर सूरजपोल के बाहर सहित अन्य कहीं स्थानों पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये गए। नगर महामंत्री रतन सुथार ने बताया कि भाजपा नगर मंडल जालौर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग उपस्थित थे। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने की।विशिष्ट अतिथि की नाते उपसभापति अंबालाल व्यास उपस्थित थे। विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जिस प्रकार से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने आवाहन किया है हम सभी कार्यकर्ता मिलकर स्वच्छ भारत अभियान मैं अपनी अपनी सहभागिता निभाये।जन जन की भागीदारी ही स्वच्छता अभियान की ताकत है। नगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सामाजिक कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाता है। स्वच्छता अभियान जैसे कहीं सेवा कार्यों में संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाता है। कार्यक्रम के तहत कहीं वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में जिला कार्यालय मंत्री डिंपल सिंह, विधानसभा प्रभारी देवाराम चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया, ओबीसी मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष दिलीप सोलंकी, एस टी मोर्चा जिलामहामंत्री मनोहर राणा, मंडल संयोजक एड़वोकेट संजय बोराणा, नगर उपाध्यक्ष रवि सोलंकी, अशोक गुर्जर, पार्षद दिनेश बारोट, हीराराम देवासी, भवरलाल प्रजापत, सविता मीणा, हेमेंद्रसिंह बगेड़िया, रमेश माली, योगेश खत्री सहित कई पार्टी पदाधिकारि कार्यकर्ता जनपतिनिधि उपस्थित थे।