अखिल भारतीय वुशू दंगल हेतु जालोर से खिलाड़ी हुए रवाना


जालोर। कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेले में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय वुशू दंगल हेतु जालोर से एक महिला व एक पुरुष खिलाड़ी वुशू की राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी चिंकु देवी व टीम कोच विजयपाल सिंह के साथ गुरुवार को रवाना हुए।जिला वुशू संघ के महासचिव कन्हैयालाल मिश्रा व अध्यक्ष शिवदत्त आर्य ने बताया कि कोटा में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय दशहरा मेले में नगर निगम मेला समिती द्वारा अखिल भारतीय वुशू दंगल प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग में आयोजित की जाती है।जिसमें देशभर के नामी वुशू खिलाड़ी भाग लेते हैं।इस वर्ष यह प्रतियोगिता 3 से 5 नवम्बर तक आयोजित की जा रही है।जिसमें विजेता को इक्यावन हजार, उपविजेता को इक्कीस हजार व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को इग्यारह हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की जायेगी। इस प्रतियोगिता में जालोर जिले के वुशू खिलाड़ी पहली बार भाग लेंगे।जिसमें पुरुषों के 70किलो भारवर्ग में भरत कुमार व महिलाओं के 60किलो भारवर्ग में राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनीता चौधरी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। साथ ही अखिल भारतीय वुशू दंगल में जिले की एकमात्र महिला तकनिकी अधिकारी चिंकु देवी भी अपनी सेवायें प्रदान करेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!