चतुर्दशी पर श्री अनंत कथा का हुआ आयोजन
बागरा। नून गांव में वंश सुथार समाज ढंढार पट्टी चौहान परिवार द्वारा श्री अनंत चतुर्दशी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामदेव मठ नून के महंत रामपुरी का सानिध्य रहा। इस अवसर पर महंत रामपुरी ने कहा कि सुथार समाज शांतिपूर्वक जीने वाला समाज है। सुथार समाज हर तरह के आयोजन भले वह क्रिकेट प्रतियोगिता के रूप में समाज की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना हो, या फिर विश्वकर्मा जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह हो, हमेशा अग्रणी रहता है।उन्होंने समाज की ढेरों खूबियों के साथ बदलते दौर के हिसाब से शिक्षा में समाज को अग्रणी बनाने के लिए समाजबंधुओं को पढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि सुथार समाज को पुश्तैनी कार्य तो करना ही चाहिए, लेकिन बालकों की शिक्षा को लेकर आलस्य त्याग उन्हें सुशिक्षित बनाना भी जरूरी है।महंत के उद्बोधन के पश्चात भगवान अनंत की कथा का समाजबंधुओं ने पंडित के मुखारविंद से श्रवण किया। भगवान अनंत कथा में ढंढार पट्टी के बागरा, सांथू, चुरा, बाकरा, डूडसी, रेवत, मोंक, आकोली, देलदरी सहित कई गांवों के समाजबंधुओं की बड़ी तादाद में मौजूदगी रही। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कानाराम सुथार, जेपाराम सुथार, वागाराम सुथार, वजिंगाराम सुथार, पुखराज सुथार, खेताराम सुथार, हस्तीमल सुथार, जोराराम सुथार, अमराराम सुथार, रतन सुथार, देवाराम सुथार, शिक्षक डूंगाराम सुथार बागरा, अशोक सुथार मोंक, छगनलाल सुथार सांथू, किनाराम सुथार चुरा, उकाराम सुथार नून, रमेश सुथार बागरा समेत कई जने मौजूद रहें।