जिले में लगभग 106 करोड़ से अधिक लागत के कार्यों का करेंगे शिलान्यास, लोकार्पण एवं भूमि पूजन
जालोर। जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर 4 व 5 अक्टूबर को जालोर जिले में दौरे पर रहेंगे जहाँ वे लगभग 106 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण, शुभारंभ व भूमि पूजन करेंगे। जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर 4 अक्टूबर, बुधवार को दोपहर 3 बजे आहोर तहसील के अगवरी में 1515 लाख की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय जनजाति आवासीय विद्यालय अगवरी का शिलान्यास करेंगे तत्पश्चात् सायं 4 बजे 15वें वित्त आयोग की स्वीकृति के तहत 15 लाख रूपयों की लागत से निर्मित पंचायत समिति आहोर में प्रधान कार्यालय तथा सायं 4.30 बजे 192.45 लाख से निर्मित जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास आहोर का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत वे 70.71 लाख से निर्मित सर्किट हाऊस जालोर में नवीन कक्षों का लोकार्पण करेंगे। वे 5 अक्टूबर, गुरूवार को प्रातः 9 बजे सुन्देलाव तालाब के पास जालोर में 23.86 लाख की लागत से निर्मित ट्रैफिक पार्क का लोकार्पण करेंगे तथा प्रातः 10 बजे 851.94 लाख की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय कृषि महाविद्यालय केशवणा का शिलान्यास करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 12.05 बजे जालोर दुर्ग तक 27 करोड़ से निर्मित होने वाले वाली 5.45 किलोमीटर सड़क कार्य एवं दोपहर 1 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में वीरमदेव-कान्हडदेव चौहान पैनोरमा के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे दोपहर 2 बजे नरसाणा-रामा-धुंधाड़ा सड़क के 56 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे।