आहोर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलड़ी में शारदीय नवरात्रि में कन्या पूजन कार्यक्रम हुआण्इस अवसर पर विद्यालय की 25 कन्याओ का चरण धोकर व माला पहनाकर व कंकुम तिलक लगाकर वंदना की गई। इस अवसर पर संस्था प्रधान शम्भूसिंह चारण ने कन्या पूजन कार्यक्रम की आज के समय सार्थकता बताई तथा बताया की व्यक्ति को अच्छे संस्कार देकर ही योग्य बनाया जा सकता है। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। प्रभारी शिक्षक गिरीश कुमार बोहरा ने वर्तमान समय में बढ़ रही घटनाओ पर चिंता व्यक्त कर साथ ही सभी को कन्या को देवी का रूप मानकर महिला शिक्षा पर जोर दिया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को अच्छी आदतों को संस्कार के रूप में अपनाने को कहा साथ ही कहा की अच्छे कार्य व अच्छी भावनाओं से जो व्यक्ति कार्य करता है उसकी मदद परमात्मा करता है। इस अवसर पर सभी कन्याओ को फल पेन्सिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका ममता सेरावत, सरोज कंवर, सीता मीना, सरोज भाटी, बेबी देवी, हनुमान, नरसाराम, प्रकाश, धनवर्षा, निरमा, चेतना, करिश्मा समेत सभी मौजूद रहे।